लुधियाना। Saria Price In Punjab: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर है। सरिया के दामाें में तेजी से गिरावट आई है। साेमवार काे सरिया के दाम में करीब 3 हजार रुपये की गिरावट आई है। ब्रांडेड सरिया 71000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67000 तक बिक रहा है। पंजाब में एक सप्ताह में कुल 7 हजार रुपये प्रति टन सरिया सस्ता हो गया है। इससे मकान बनाने वाले लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है।
इससे पहले वीरवार काे ब्रांडेड सरिया की कीमत 74000 रुपये प्रति टन जबकि लोकल ब्रांड सरिया 71000 प्रति टन थी। महंगाई के दाैर में मकान बनाने का सपना देख रहे लाेगाें के लिए यह राहत की फुहार से कम नहीं है। कीमताें में कमी से व्यापारियों को भी कुछ राहत मिली है।
सीमेंट भी हुई सस्ता
सरिया के साथ ही सीमेंट के दामाें में भी कमी देखने काे मिल रही है। कई कंपनियाें ने दामाें में करीब 10 रुपये की कटाैती की है। इससे अब सीमेंट के दाम प्रति बाेरी 10 रुपये कम हाे गए हैं। इससे पहले सीमेंट की बढ़ती कीमताें ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया था। कई जगहाें पर मकानाें का काम रूक गया था।
गाैरतलब है कि भवन निर्माण सामग्री की मांग में आई सुस्ती के चलते इन दिनों सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट आई है। यदि माह भर पहले की तुलना की जाए ताे कीमताें में कमी आई है।
स्टील की कीमतें भी हाेगी कम
स्टील की कीमताें को कम करने के लिए केंद्र सरकार विदेशों से आयात होने वाले स्टील एवं इसके कच्चे पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम करने जा रही है। इसके अलावा स्टील के निर्यात पर नया सेस लगाया जाएगा। इससे स्टील का निर्यात नियंत्रित होगा और घरेलू उद्योगों के लिए स्टील की उपलब्धता बढ़ेगी। साफ है कि इससे स्टील की कीमतों में कमी आएगी। इससे इंडस्ट्री काे काफी फायदा हाेगा।