मोदी सरकार द्वारा साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय: डॉ जितेंद्र सिंह

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, होशियारपुर
आत्मनिर्भर भारत निर्माण में साइंस और टेक्नोलॉजी के योगदान पर एक समारोह डीएवी कॉलेज होशियारपुर में करवाया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान डॉ जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार साइंस और टेक्नोलॉजी विशेष रूप से पहुंचे। डॉक्टर जितेंद्र सिंह का होशियारपुर पहुंचने पर भाजपा के सीनियर राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व सदस्य राज्यसभा अविनाश राय खन्ना पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब सरकार केडी भंडारी पूर्व मंत्री पंजाब सरकार तीक्ष्ण सूद प्रिंसिपल विनय कुमार और कॉलेज के प्रबंधकों द्वारा किया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा आज मोदी सरकार द्वारा पिछले 8 साल से पूरे देश में साइंस और टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए और लोगों तक हर मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के लिए रिकॉर्ड स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा आज साइंस और टेक्नोलॉजी ने हर क्षेत्र में उस मुकाम तक सफलता की प्राप्ति की है जिसमें हम सोच नहीं सकते थे। आज भारत विश्व के उन देशों में है जहां पर साइंस और टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर जगह सफलता की प्राप्ति हो रही है। इस दौरान अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार साइंस और टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही गंभीर है और इस क्षेत्र में हर वर्ष अधिक से अधिक कार्य केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजनाओं को बढ़ावा दे राज्य सरकारें- अविनाश राय खन्ना

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आज भी सबसे बड़ी जरूरत है कि राज्य सरकार ने इसमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए केंद्र सरकार द्वारा साइंस और टेक्नोलॉजी सहित अन्य सभी क्षेत्रों में भी चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं को अपने-अपने राज्यों में पूर्ण रुप से चलाने की कोशिश करें। तभी राज्य के लोगों को हर उस योजना का लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार द्वारा लगातार पिछले 8 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है।

समारोह के दौरान विशेष रूप से पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने कहा कि किसी भी राज्य की तरक्की खुशहाली और उस राज्य का विकास राज्य में उद्योग और नई टेक्नोलॉजी के ऊपर निर्भर करता है जिस राज्य में उद्योग नहीं होगा उस राज्य में बेरोजगारी होगी और जहां राज्य में नई साइंस और टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम नए व्यवसाय को पैदा नहीं करेंगे। उस राज्य की तरक्की होना मुश्किल है।

उद्योग और नई टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है खुशहाली- केडी भंडारी

पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा आज पंजाब की सबसे बड़ी जरूरत पंजाब की नौजवान पीढ़ी को रोजगार देने की है और यह काम सिर्फ और सिर्फ पंजाब में उद्योग और नई टेक्नोलॉजी के साथ ही संभव है जब पंजाब में उद्योग प्रफुल्लित होगा तो अपने आप हर घर में रोजगार मिलेगा और हमारी नौजवान पीढ़ी को काम मिलने के साथ हमारे परिवार खुश होंगे। हमारा समाज तरक्की और खुशहाली की ओर बढ़ेगा हमारे राज्य की तरक्की होगी।

भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब का कैबिनेट मंत्री बर्खास्त, देखें

https://youtu.be/Jzk01qsJ5CQ










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *