पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों ने अपनी गाड़ियां छोड़ गन प्वाइंट पर लूटी आल्टो कार, पंजाब समेत हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मानसा
Sidhu Moosewala Death Latest Updates: पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद हत्यारे गन प्वाइंट पर ही आल्टो कार लूटी और उससे फरार हो गए। उधर, डीजीपी ने कहा कि यह इंटर गैंगवार है। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एक SIT का गठन किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारे आल्टो कार को गन प्वाइंट पर लूटा और फरार हो गए। इस आल्टो कार का नंबर HR-59-7648 है। पंजाब पुलिस ने पंजाब समेत हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया है।

30 से ज्यादा फायरिंग

DGP वीके भावरा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है कि कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। DGP ने बताया कि 3 गाड़ियों ने मूसेवाला की थार को आकर रोका था। डीजीपी ने कहा कि मूसेवाला आज बुलेटप्रूफ कार नहीं ले गए थे, उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं थे। जानकारी के मुताबिक 9 mm पिस्टल समेत कई हथियारों से 30 से ज्यादा फायरिंग की गई है।

उन्होंने कहा कि गाड़ी खुद सिद्धू मूसेवाला ही चला रहे थे। लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल की गैंगवार के चलते मूसेवाला की हत्या हुई है। लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर DGP का बड़ा खुलासा, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=8eGjub18LxE













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *