डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बिना मंजूरी कालोनी विकसित करने वाले डेवलपर्स के विरुद्ध बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर और एसएसपी देहात स्वप्न शर्मा को पत्र लिखकर 99 अवैध कालोनियां विकसित करने वाले डेवलपर्स पर केस दर्ज करने को कहा है।
इन 99 कालोनियों में से 12 कालोनियां पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में हैं जबकि 87 कालोनियां एसएसपी के अधीन आते देहात क्षेत्र में है। डिप्टी कमिश्नर इस समय जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी के प्रशासक भी हैं और उन्होंने जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से ही पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को 99 कालोनियों की सूची जारी की है।
इन कालोनियों को डिवेलप करने वालों के खिलाफ पापरा एक्ट के तहत केस दर्ज होगा। अवैध कालोनियां विकसित करने के लिए जो सूची जारी हुई है उसमें बड़ी गिनती में महिलाएं भी शामिल हैं। जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी ने शनिवार को गांव ढड्डा में एक अवैध कालोनी पर कार्रवाई की थी और कालोनाइजर को नोटिस भी जारी किया था।