सिद्धू मुसेवाला की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने जालंधर में किया प्रदर्शन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे पंजाब में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सोमवार को इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर को ज्ञापन देकर पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता जताई।

कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराज ठाकुर के नेतृत्व में प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह लाडा समेत कई नेता शामिल थे।

जान से मारने की धमकी

इस मौके पर पूर्व विधायक बेरी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराज ठाकुर ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हाल में आप सरकार ने सैकड़ों की गिनती में वीआईपी की सुरक्षा में कमी की है और इसका प्रचार भी किया है।

सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा भी 2 दिन पहले कम की गई थी जबकि उसे लगातार जान से मारने की धमकी आ रही थी। पूर्व विधायक बेरी ने कहा कि सभी प्रमुख लोगों की सुरक्षा तुरंत बहाल होनी चाहिए क्योंकि पंजाब हमेशा से ही सेंसिटिव राज्य रहा है और माहौल को समझते हुए ही सरकार को आदेश जारी करने चाहिए।

सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर DGP का बड़ा खुलासा, देखें

https://youtu.be/8eGjub18LxE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *