डेली संवाद, चंडीगढ़
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मोगा के जगदेव सिंह को नकोदर से उठाया है। अब तक करीब 12 लोगों को इस मामले में हिरासत में लिए जाने की सूचना है। उधर गांव जवाहर मेंं पुलिस व फारेंसिक टीम ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी की जांच की है।
मोगा के परवाना नगर का रहने वाला यह जगदेव सिंह वही व्यक्ति है जिस पर कुछ दिन पहले जेल में गैंगस्टर को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने के मामले में केस दर्ज किया गया था। हाल ही में जगदेव सिंह ने एक परिवार पर हमला किया था लेकिन पुलिस ने जगदेव सिंह का नाम हटाकर उसके दूसरे साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसे थाने से जमानत दे दी थी।
सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर नहीं कहा
दूसरी ओर, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अपने कल दिए गए बयान पर सफाई दी है। भावरा ने कहा कि मैं इस हत्या की भर्त्सना करता हूं। उन्होंंने गैंगस्टर वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर नहीं कहा।
डीजीपी भावरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद स्पष्टीकरण दिया। उन्होंंने कल हुई प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया। डीजीपी ने कहा कि मूसेवाला के कत्ल की सख्त शब्दों में निंदा करता हूं दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके न्याय दिलाया जाएगा। मैंने कभी सिद्दू मूसेवाला को गैंगस्टर नहीं कहा। इंंटरनेट मीडिया पर कल से लगातार इस तरह के जो दावे किए जा रहे हैं वह पूरी तरह निराधार हैं।
डीजीपी भावरा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। जांच में हत्या के सारे पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। मीडिया के एक हिस्से ने उनका गलत हवाला दिया है। मेरे दिल में सिद्धू मूसेवाला के लिए बहुत सम्मान है। उधर, पंजाब पुलिस और उत्तराखंड STF ने संयुक्त रूप से देहरादून में कार्रवाई की, इस दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है।
सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर DGP का बड़ा खुलासा, देखें
https://youtu.be/8eGjub18LxE