सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जैनसैलाब, भीड़ के अभिवादन के लिए पिता ने उतारी पगड़ी, मां ने संवारे बेटे के बाल, पिता ने दिया मूंछों पर ताव

Daily Samvad
2 Min Read

मानसा। Sidhu Moose wala Funeral Updates: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार काे गमगीन माहाैल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दाैरान लाखाें की तादाद में फैंस माैजूद रहे। सिधू मूसेवाला के पिता ने अंतिम संस्कार के मौके पर लोगों की भीड़ को देखकर उनका प्यार सत्कार कबूल कर पगड़ी उतार दी। मां ने बेटे काे सेहरा सजाकर अंतिम विदाई दी। मानसा के मूसा स्थित उनके खेत में ही उन्हें मुखाग्नि दी गई।

सिद्धू की मां अपने बेटे के चेहरे को बार-बार देख रही थी। वहीं उनके समर्थकों में पुलिस के खिलाफ रोष भी देखने को मिला। सिद्धू मूसेवाला की मृतक देह को मंगलवार को मानसा के सिविल अस्पताल से गांव में लाया गया। इससे पहले अस्पताल में उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के शव को पगड़ी भी पहनाई।

रविवार काे की गई थी हत्या

यहां पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा भी पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट ट्रैक्टर 5911 पर निकाली गई। अंतिम यात्रा के लिए मां ने आखिरी बार बेटे के बाल संवारे। यह देखकर वहां मौजूदा लोगों की आंखें भर आईं। मूसेवाला का उनके गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

ज्ञात हो कि सिद्धू मूसेवाला क रविवार की शाम को गांव जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वह अपने साथियों के साथ मासी के घर पर जा रहे थे। हालांकि इस मामले में पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों तक भी पहुंच कर रही है।

सिद्धू मुसेवाला की हत्या पर DGP का बड़ा खुलासा, देखें

https://youtu.be/8eGjub18LxE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *