ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती, 1 करोड़ के गहने समेत 20 लाख कैश की लूट, पूरे इलाके में सनसनी

Daily Samvad
4 Min Read

पटना। वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब एक करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही अपराधी हीरा और करीब 20 लाख नकदी भी समेट ले गए। हालांकि, क‍ितने की डकैती हुई है, इस बाबत फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना महुआ थाना क्षेत्र की है। यहां बाजार के पातेपुर रोड स्थित श्री कृष्‍णा ज्‍वेलर्स नामक आभूषण दुकान को डकैतों ने निशाना बनाया। बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी मनीष भी घटनास्‍थल पर पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। डकैतों की उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

ग्राहक बन दो-दो की संख्‍या में दुकान में जुट गए डकैत

जानकारी के अनुसार महुआ में व्‍यस्‍ततम इलाके में श्रीकृष्‍णा ज्‍वेलर्स नामक आभूषण की होलसेल की दुकान है। इसके मालिक गोपाल साह हैं। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे गोपाल साह अपने पुत्र अमित और स्‍टाफ मनोज कुमार के साथ दुकान में मौजूद थे। एक ग्राहक को वे गहने दिखा रहे थे। इतने में दो युवक दुकान में आए। कुछ देर बाद दो और आए।

ये आम ग्राहक की तरह थे। ऐसा करते-करते आठ किशोर व युवक दुकान में घुस गए। गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने जैसे ही गोदाम का रुख किया, अपराधी अपने रूप में आ गए। दुकानदार समेत उनके पुत्र, स्‍टाफ और कस्‍टमर को अपने कब्‍जे में ले लिया। सभी को वे अंदर के कमरे में ले गए। सीसीटीवी कैमरे के तार से सभी को बांध दिया।

दुकान मालिक की बेरहमी से की पिटाई

शोर न मचा सकें इसलिए उनका मुंह भी गमछे से बांध दिया। इस दौरान विरोध करने पर सभी की पिटाई की। दुकान मालिक को बेरहमी से पीटा। ग्राहक को उनलोगाें ने दुकान में स्थित टायलेट रूम में बंद कर दिया। इसके बाद आराम से गहने समेटने लगे। अपराधियों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। वे लूटपाट के बाद गहने लेकर आराम से चलते बने। कुछ देर बाद किसी तरह बंधक बने व्‍यक्ति ने बाहर निकलकर शोर मचाया तब हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जुट गई।

कई थाने की पुलिस भी पहुंची। आधा घंटा के अंदर एसपी भी पहुंच गए। एसपी ने बताया कि दुकानदार को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया गया है। कितने की लूट हुई है इसकी जानकारी दुकानदार ने नहीं दी है। जिले की सीमा को सील कर वाहनोंं की जांच की जा रही है। इधर डकैती इस वारदात के विरोध में व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में शुक्रवार को महुआ बाजार बंद की घोषणा की है। स्वर्णकार संघ महुआ के अध्यक्ष राजू साह ने यह जानकारी दी।

AAP MLA शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत

https://youtu.be/kmkWaPcFfw8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *