पंजाब: भयानक सड़क हादसे में 3 की मौत, 13 घायल, रोड पर मचा कोहराम

Daily Samvad
2 Min Read

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली को ट्रैक्टर ट्राले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

फरीदकोट जिले की तहसील के गांव गंदारा के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर माथा टेकने के लिए बुधवार की शाम 7 बजे गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 17 लोग सवार हुए। ट्रैक्टर को अमरजीत सिंह का पोता 22 वर्षीय शरनप्रीत सिंह चला रहा था।

उन्होंने बताया कि रात करीब 12:10 बजे ट्रैक्टर ट्राली जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा सरहाली के पास पहुंची। यहां फ्लाईओवर के पीछे हरिके पत्तन की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राले ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 वर्षीय गुरभेज सिंह पुत्र बलजीत सिंह, 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह के अलावा गांव डोडे वांदर निवासी काला सिंह कबाडिया पुत्र जग्गर सिंह की मौत हो गई।

घायल 8 मरीजों को अमृतसर किया गया रेफर

हादसे के दौरान 21 वर्षीय मुख्तार सिंह, 26 वर्षीय गुरभेज सिंह, 35 वर्षीय जोनी सिंह, 32 वर्षीय जोगिंदर सिंह, 22 वर्षीय संदीप सिंह, 25 वर्षीय शेरु सिंह, 20 वर्षीय सुखदेव सिंह, 23 वर्षीय हरजीत सिंह, 22 वर्षीय गुरविंदर सिंह, 28 वर्षीय सुखबीर सिंह, 35 वर्षीय कुलवंत सिंह, 17 वर्षीय जश्न सिंह घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद थाना सरहाली कलां के एसएचओ चरण सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सिविल अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए यहां से 8 मरीजों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

AAP MLA शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=kmkWaPcFfw8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *