जालंधर: फगवाड़ा गेट मार्केट में पुराना बिजली घर तोड़कर अवैध रूप से बनाई जा रही हैं कई दुकानें, इंस्पैक्टर से लेकर ATP और MTP मौन, कमिश्नर से शिकायत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस सरकार में अवैध कालोनियों औऱ अवैध निर्माणों की आई बाढ़ सत्ता परिवर्तन के बाद भी अनवरत जारी है। सरकार भले ही बदल गई, कांग्रेस से आम आदमी पार्टी की सरकार आ गई, लेकिन नगर निगम जालंधर में करप्ट अफसरों की कारस्तानी अभी भी बदस्तूर चल रही है।

नगर निगम मुख्यालय से महज चंद कदम दूर इलेक्ट्रानिक मार्केट फगवाड़ा गेट में पुराने बिजली घर को तोड़कर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। बिना किसी नक्शे और सीएलयू के बन रही इन दुकानों से नगर निगम के कुछ करप्ट अफसरों ने लाखों रुपए की उगाही की है। जिससे बिना किसी रोकटोक के ये दुकानें बन रही हैं।

घर की इमारत को तोड़कर यहां कामर्शियल निर्माण

फगवाड़ा गेट मार्केट में सभी पुरानी रेजीडेंशियल इमारतों को तोड़कर धीरे-धीरे कामर्शियल शोरूम औऱ दुकानें बन गई, लेकिन नगर निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि लगातार शिकायतें भी आ रही हैं। अब पुराना बिजली घर की इमारत को तोड़कर यहां कामर्शियल निर्माण हो रहा है। यहां अंदर दो मंजिला कामर्शियल इमारत तैयार हो गई है, इसमें करीब 4 दुकानें बन गई हैं।

नगर निगम के कमिश्नर दीपशिखा शर्मा को आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि बिना नक्शे और सीएलयू करवाए दुकानें बनाई जा रही है, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्ऱवाई नहीं हुई है। रवि छाबड़ा ने कहा कि अगर कोई कार्ऱवाई न हुई तो लोकपाल में शिकायत करेंगे।

भल्ला LED पर मेहरबानी क्यों?

फगवाड़ा गेट मार्केट में ही प्रताप बाग के साथ अवैध रूप से तीन मंजिला बनी भल्ला एलईडी वाली इमारत पर निगम के अधिकारी मेहरबान हैं। उन्होंने शिकायत के बाद ग्राउंड फ्लोर को सील करने की बजाए ऊपरी मंजिल को सील कर दिया है, जिसकी शिकायत अब स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर से की गई है। हालांकि निगम कमिश्नर ने कहा है कि उसकी पूरी इमारत सील करने के आदेश हैं।

पंजाब कांग्रेस को लगने वाला है झटका, ये नेता ज्वाइन करेंगे BJP

https://www.youtube.com/watch?v=cmhCCdtgx7Q















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *