डेली संवाद, मोगा
मोगा से बड़ी खबर आ रही है। मोगा पुलिस ने फतेहाबाद से सिद्धू मूसेवाला की हत्या से संबंधित दो गैंगस्टर पवन बिश्नोई एवं नसीब को गिरफ्तार करके मोगा लेकर आई हैं। फतेहाबाद में इस गैंग की गिरफ्तारी के समय एक स्कार्पियो गाड़ी मिलने की बात भी सामने आ रही है।
सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से गाड़ी भी बरामद की गई है। हालांकि स्कॉर्पियो को लेकर अभी अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं, लेकिन नसीब और पवन बिश्नोई को हिरासत में लेने की बात की पुष्टि हो गई है। पवन बिश्नोई के खिलाफ मोगा में कई मामले दर्ज हैं।
आपको बता दें कि गत दिनों पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गुट ने ली है। इसके बाद पंजाब में गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। पुलिस उत्तराखंड, दिल्ली औऱ हरियाणा में लगातार छापेमारी कर रही है।