पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कांग्रेसी नेताओं का भाजपा में शामिल होने पर किया स्वागत, बोले लगातार पंजाब में मजबूत हो रही है भाजपा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पंजाब भाजपा के सीनियर नेता केडी भंडारी ने आज चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिद्धू, सुंदर श्याम अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़, केवल ढिल्लों, डॉ राजकुमार वेरका, पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी महिंदर कौर जोश, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वरूप सिंह सिंगला, मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह आदि का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया।

भंडारी ने कहा कि पंजाब में आज इन सीनियर नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को पहले से अधिक मजबूती मिली है। पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा आज पंजाब को तरक्की खुशहाली की राह पर ले कर जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही सक्षम है। पूर्व सीपीएस भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दिन से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन नेताओं के मार्गदर्शन में आई है और जहां जहां जिस जिस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उस राज्य में तरक्की खुशहाली और विकास के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं।

आज पंजाब की बदकिस्मती है कि पंजाब में एक किस तरह की सरकार बन गई है जिसमें लॉ एंड ऑर्डर की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ रही है आज पंजाब में लोग भयभीत हैं। जिस प्रकार से रोजाना कत्ल हो रहे हैं आज लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की 8 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार और जहां पर भी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं वहां पर लोग सुशासन देख रहे हैं।

पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों ने जिस प्रकार आपको सत्ता दी है आप लोगों के इस फैसले का सम्मान करें पंजाब को खुशहाल रखने के लिए कार्य करें और पंजाब में कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध बने।

पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने आज भाजपा में शामिल होने वाले सभी सीनियर नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के प्रिय हैं और लोगों में इन नेताओं का मान सम्मान है। आज भाजपा में शामिल होकर यह लोग पहले से और अधिक मजबूत होकर अपने-अपने क्षेत्रों में जहां लोगों के कार्य करेंगे वही पंजाब में भाजपा के प्रचार के लिए भी इन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *