चंडीगढ़/मानसा। पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में मानसा पूलिस ने 3 युवकों को काबू किया है। यह तीनों युवक मानसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही कई खुलासे होने की संभावना है।
बता दें गत 29 मई को दिन दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस केस में अभी तक उलझन बनी हुई है। दिन प्रतिदिन नए -नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर उसके माता-पिता की आज चंडीगढ़ टेक्रिकल एयरपोर्ट पर अमित शाह की मुलकात हुई।
इस दौरान उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के कत्ल के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की थी। इसके इलावा कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सिद्धू मूसेवाला के घर उन के माता-पिता के साथ दुख सांझा करने के लिए गए थे।
कांग्रेस में बड़ी बगावत, कई दिग्गज BJP में होंगे शामिल
https://youtu.be/go7HFcF-mZw