कानपुर हिंसा के बाद बरेली में लगा कर्फ्यू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Daily Samvad
3 Min Read

कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में हुई ह‍िंसा के बाद प्रदेश के संवेदनशील ज‍िलों में अलर्ट जारी कर द‍िया गया है। बरेली में कानपुर ह‍िंंसा के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। कानपुर में हुई ह‍िंंसा के मामले में आरोपि‍तों को चिन्हित ह‍िरासत में ल‍िया जा रहा है। वहीं राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िन्‍द के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा द‍िन है।

राष्‍ट्रपत‍ि मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के साथ मगहर पहुंचे हैं। राष्‍ट्रपत‍ि वहां से 12 बजे वापस गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहीं से प्लेन के जर‍िए वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी वाराणसी जाएंगे। इस सब के बीच हापुड़ की फैक्‍टरी में हुए धमाके में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेकनगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती

उधर, कानपुर में बवाल के बाद बेकनगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। लगातार इलाके में गश्त जारी है। पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीसीपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी रूट मार्च कर तनाव को कम करने के प्रयास में जुटे हैं।

बवाल का असर इलाके पर पड़ा है। शनिवार को अधिकतर बाजार बंद रहा। जो दुकानें खुलीं तो वहां पर ग्राहक नजर नहीं आए। गलियों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बवाल के बाद से ही नई सड़क, दादामियां का चौराहा, यतीमखाना, चमड़ा बाजार समेत पूरा इलाका छावनी बना हुआ है। घुड़सवार पुलिस भी पेट्रोलिंग करती नजर आई।

शासन ने भेजे तीन आईपीएस अफसर

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, डीएम नेहा शर्मा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद रहे। बीच-बीच में यह अफसर रूट मार्च करते हुए नजर आए। लोगों को समझाया भी कि वह किसी भी तरह के बवाल में न फंसे। अपने रूटीन काम पर ध्यान दें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

बवाल के बाद शासन ने तीन आईपीएस अफसरों को शहर भेजा है। जिसमें डॉ. अजय पाल शर्मा, चारू निगम और अविनाश पांडेय शामिल हैं। घटना स्थल पर लगातार ये अफसर मौजूद रहे। अपने स्तर से यह अफसर जानकारी जुटा रहे हैं। गोपनीय रिपोर्ट भी शासन को सौंपेंगे। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल उपद्रवियों व साजिशकर्ता संबंधी रिपोर्ट होगी। इसके अलावा क्या-क्या लापरवाही रही उसकी गोपनीय रिपोर्ट शासन को अफसर सौंपेंगे।

कांग्रेस में बड़ी बगावत, कई दिग्गज BJP में होंगे शामिल

https://youtu.be/go7HFcF-mZw










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *