डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र में उस समय आज राजनीतिक भूचाल आ गया जब जालंधर नॉर्थ से संबंधित पांच वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात कर बताया कि हमारी सोसाइटी के नाम पर जनवरी-फरवरी 2022 में विधायक बावा हैनरी द्वारा 10-10 लाख की ग्रांट पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत दी गई है जिसकी हमें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।
इस ग्रांट के तहत सरकार द्वारा यह पैसा मोहल्ले में कमुयनिटी हॉल बनाने के लिए दिया गया, लेकिन किसी भी मोहल्ले में किसी भी प्रकार के हॉल का निर्माण नहीं हुआ। आज सोसायटी के प्रतिनिधियों द्वारा जालंधर नॉर्थ के पूर्व विधायक एवं पंजाब के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी के साथ डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की गई और इस मामले की जांच करवाने को लिखा गया।
यह एक बहुत बड़ा घोटाला है
इस दौरान पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने कहा जिन लोगों द्वारा यह घपला किया है और सरकारी पैसे का दुरप्रयोग और निजी प्रयोग किया उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के साथ शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी, भगत सिंह कॉलोनी, सोढल नगर सिद्ध मोहल्ला वेलफेयर सोसाइटी, भाई लालो वेलफेयर सोसाइटी, शिवनगर शिवनगर यूथ वेलफेयर सोसाइटी, इंडस्ट्रियल एरिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी क्षेत्र के प्रतिनिधि जतेंद्र चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा, मदन गोपाल नारंग, अमरजीत सिंह बिट्टू, उमेश कुमार बिल्ला, युवा भाजपा नेता जौली बेदी और अमृतपाल सिंह भी उपस्थित रहे। उधर, इस संबंध में विधायक बावा हैनरी का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।
पढ़ें केडी भंडारी का आरोप
मूसेवाला मर्डर के बाद गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने की होड़
https://youtu.be/8jBMUYDG5bM