जालंधर: मेयर जगदीश राजा को अपने पार्षदों से ही ‘खतरा’? प्री मीटिंग में कई मुद्दों पर हंगामा, कल होगी निगम हाउस की मीटिंग, जाने क्या है मेयर की रणनीति

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद नगर निगम हाउस की पहली बैठक 8 जून यानि बुधवार को होने जा रही है। मेयर जगदीश राजा ने इसके लिए मंगलवार को मेयर हाउस में कांग्रेसी पार्षदों के साथ एक मीटिंग कर रणनीति तैयार की है। सूत्र बता रहे हैं कि मेयर जगदीश राजा को डर है कि भाजपा और अकाली दल की बजाए अपने ही पार्षद उन्हें हाउस में घेरेंगे। इसके लिए आज कई मुद्दों पर मेयर ने अपने कौंसलरों से खुलकर मीटिंग की।

मेयर जगदीश राज राजा आठ जून को प्रस्तावित हाउस की मीटिग में सिर्फ अपने साथी पार्षदों से ही नहीं घिरेंगे बल्कि भाजपा पार्षद भी मेयर को आड़े हाथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के पार्षद कम गिनती में होने के बावजूद मेयर को उनके साढे़ चार साल के कार्यकाल पर घेरेंगे। भाजपा मेयर से उनके साढ़े चार साल के कार्यकाल का हिसाब मांगेगी। इसमें नगर निगम के फंड से करवाए गए विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी के अरबों रुपये, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना के फंडों से होने वाले कामों का हिसाब मांगा जाएगा।

मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी

नगर निगम हाउस की मीटिग में इस बार मेयर वर्सेज कांग्रेस का शो रहने वाला है। हर बार हाउस में मेयर को कांग्रेस का कोई न कोई पार्षद टारगेट करता है लेकिन इस बार लड़ाई बड़ी हो सकती है। कांग्रेस के कई पार्षद इस बार किसी विकास कार्य, करप्शन या प्रोजेक्ट के बजाय राजनीतिक तौर पर मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं।

80 सदस्यों वाले नगर निगम हाउस में विपक्ष नाममात्र है। कांग्रेस के 65 पार्षद हैं। अकाली और भाजपा अब अलग अलग हो चुके हैं इस वजह से इनसे बड़े विरोध की संभावना नहीं है लेकिन मेयर के लिए असली चुनौती कांग्रेस ही रहेगी। खास तौर पर जालंधर सेंट्रल के कुछ पार्षद मेयर को लेकर नाराज हैं और घेराव की पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बहाना नगर निगम से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट भी हो सकता है लेकिन इतना तय है कि मेयर जगदीश राज राजा इस बार सबसे अधिक कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे।

मूसेवाला मर्डर के बाद गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने की होड़

https://youtu.be/8jBMUYDG5bM













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *