पंजाब: यूक्रेन का फर्जी वीजा लगाकर 4.80 लाख रुपए की ठगी, महिला समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

fraud

लुधियाना। Fraud In Ludhiana: शहर से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां महिला समेत तीन फर्जी एजेंटों ने एक व्यक्ति से 4.80 लाख रुपये ले लिए। बदले में फर्जी वीजा लगाकर उसे यूक्रेन भेज दिया। मगर वीजा फर्जी होने के कारण उसे यूक्रेन से वापस भारत भेज दिया गया। अब थाना कूमकलां पुलिस ने तीनों के खिलाफ इमीग्रेशन, साजिशन धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआई धर्मपाल ने बताया कि उनकी पहचान गांव साया खुर्द निवासी हरदीप सिंह, कोहाड़ा स्थित स्टेप वे ग्लोबल एजूकेशन की मालिक मनप्रीत कौर भट्टी तथा अमनदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मुंडियां कलां के न्यू राम नगर निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया।

फर्जी वीजा लगाकर भेजा यूक्रेन

अक्टूबर 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि अगस्त 2021 में आरोपितों ने उससे 4.80 लाख रुपये लेकर उसके पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगाकर उसे यूक्रेन भेज दिया। मगर वहां पहुंचकर उसे पता चला कि वीजा फर्जी है। जिसके बाद वहां से उसे वापस भेज दिया गया।

इसके बाद उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मूसेवाला मर्डर के बाद गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाने की होड़

https://youtu.be/8jBMUYDG5bM













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *