पंजाब: पटियाला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, लुधियाना में भी छापेमारी

Daily Samvad
1 Min Read

arrest

पटियाला। पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर है। यहां सीआईए स्टाफ ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ जुड़े हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पटियाला दीपक पारिक इसकी पुष्टि की है। पटियाला में अचानक हुई छापेारी और गैंगस्टरों के पकड़े जाने की खबर से हड़कंप मच गया है।

एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान संदीप सिंह उर्फ टोप निवासी गांव डाबा साहनेवाल लुधियाना और जसविंदर सिंह उर्फ जस निवासी गांव भागीके थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपियों को 8 जून को गांव बरसट संगरूर रोड से गिरफ्तार किया है।

आरोपितों से 4 पिस्ताैल, 32 बोर और 16 कारतूस बरामद किए गए हैं। यह दोनों आरोपित जगराओं में 2 एएसआई के कत्ल केस के मुख्य आरोपित जयपाल भुल्लर के नजदीकी रहे हैं। जयपाल के एनकाउंटर के बाद लारेंस बिश्नोई और गगना हटूर ग्रुप के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियां कर रहे थे।

MLA परगट, Ex MLA सुशील रिंकू गिरफ्तार!

https://youtu.be/ipfNSMnNl9w















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *