जालंधर का पीड़ित, लुधियाना का ठग: कनाडा भेजने का झांसा देकर 3 लोगों से 33.80 लाख ठगे, 9 के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

fraud

डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना
कनाडा भेजने का झांसा देकर तीन लोगों से 33.80 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एक मामले में तो कबूतरबाजों ने कनाडा की जगह युवक काे दुबई भेज दिया। इस मामले में पुलिस लगातार सर्च आपरेशन चला रही है।

थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने जालंधर के आबादपुरा की गली नंबर 2 निवासी हरबंस लाल की शिकायत पर पखोवाल रोड के रणजीत टावर स्थित एसएन इंटरप्राइेजस के राजन अरोड़ा पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि आरोपित ने उसके बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 4 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में उसे दुबई भेज दिया। उसके सारे जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रखे लिए। बाद में न तो उसके बेटे को कनाडा भेजा और न ही उसके पैसे वापस लौटाए।

कपिता थापर की शिकायत

थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने काकाेवाल रोड की गगनदीप कालोनी की गली नंबर 8 निवासी कपिता थापर की शिकायत पर तमिलनाडू के कांचीपूरम स्थित स्ट्रीट जोशी नगर कैलमबकम निवासी बैनट मेराडा, राजेश्वरी, मोहाली के सेक्टर 7 जलवायू विहार निवासी रेशम सिंगला, पुडूकोटाई के मडूबरडल इंजहल नगर टीके निवासी दीपन, अमृतसर के गेट हकीमा स्थित तेलियां वाली गली निवासी जौहल सिंह, विक्रम सिंह तथा गाजियाबाज के सन सिटी स्थित मलसीरी रोड सिपरा निवासी रोज मैरी के खिलाफ केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि आरोपितों ने उसके मलेशिया में रह रहे बेटे को कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 16.80 लाख रुपये ले लिए। मगर न तो उसे कनाडा भेजा और न ही उसके रुपये वापस लौटाए। थाना हैबोवाल पुलिस ने हैबोवल के प्रीतम नगर की गली नंबर 4 निवासी नरिंदर सिंह की शिकायत पर कनाल रोड के साउथ सिटी निवासी मनदीप सिंह गुजराल के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि आरोपित ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 13 लाख रुपये ले लिए। मगर बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये वापस लौटाए।

PUBG गेम खेलने से मना किया तो लड़के ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम

https://www.youtube.com/watch?v=Q7l936QiISc











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *