डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। अभी-अभी जालंधर में गोलीबारी हुई है। गोली एक कार में लगी हुई है। इस दौरान किसी जान माल का तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन इलाके में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक सोढल इलाके में दवा का कारोबार करने वाले सौरव और गौरव देर रात अपनी कार से अपने घर किशनपुरा आ रहे थे। इस दौरान शेरू नाम के एक युवक ने उन पर गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को निकलवा कर जांच की जा रही है। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में आज ही आम आदमी पार्टी के पार्षद के पुत्र ने कई राउंड गोलियां चलाई और एक व्यक्ति की हत्या कर दी।