डेली संवाद, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर है। एक कांग्रेस पार्षद के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त भतीजा अवैध रूप से शराब का धंधा करता है। पुलिस ने उसे कुछ बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक चरणजीत पुरा के रहने वाले नितन चड्ढा उर्फ नीटू को पुलिस ने शऱाब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एनके-180 मोहल्ला चरणजीत पुरा के रहने वाले नितन चड्ढा को शऱाब के बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।
पढ़ें एफआईआर
PUBG खेलने से रोका तो लड़के ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम
https://youtu.be/Q7l936QiISc