Punajb News: जालंधर के कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की तैयारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के अधिकारियों ने कांग्रेस पार्षद मंदीप जस्सल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी की है। आरोप है कि पार्षद मंदीप जस्सल ने एफिडेविट देने के बाद रामामंडी-ढिलवां रोड पर कामर्शियल इमारत यम्मी बाइट के ऊपरी फ्लोर पर लैंटर डलवा दिया। जबकि इस पर निगम कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने रोक लगा रखी है।

अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम के निशाने पर आए कांग्रेस के पार्षद मनदीप जस्सल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। निगम टीम ने रामामंडी-ढिलवां रोड पर कामर्शियल इमारत यम्मी बाइट को पहली और दूसरी मंजिल को सील कर दिया था। इसके बाद पार्षद ने एफिडेविट दिया कि वे अवैध निर्माण नहीं करवाएंगे। इसके बाद निगम ने सील खोल दी थी।

तीसरी मंजिल पर लैंटर डलवा दिया

इसके बाद मंदीप जस्सल ने सरकारी छुट्टी के दिन शनिवार को तीसरी मंजिल पर लैंटर डलवा दिया। इसके बाद एमटीपी मेहरबान सिंह ने एटीपी से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के मुताबिक उक्त इमारत को अवैध बताते हुए निगम कमिश्नर के आदेश पर रोक लगाई गई है, बावजूद इसके उस पर लैंटर डाल दिया गया।

एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि इस संबंध में एटीपी से विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कमिश्नर को एफआईआर के लिए एक चिट्ठी लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि एफिडेविट देकर रातोंरात अवैध रूप से लैंटर डलवाने को लेकर इमारत को निगम टीम ढहा भी सकती है।

सरकार बदली, लेकिन बीएमएस फैशन पर कृपा जारी

सत्ता परिवर्तन के बाद भी कांग्रेसी विधायक के करीबी कारोबारी की अवैध कामर्शियल इमारत पर नगर निगम के अधिकारियों की कृपा बराबर बनी हुई है। जालंधर नार्थ हलके के किशनपुरा चौक से लम्मा पिंड चौक को जाती रोड पर BMS फैशन की दो मंजिला अवैध कामर्शियल को वैसे तो कागजों में सील किया गया है, लेकिन मौके पर दो मंजिला शोरूम चल रहा है।

डीएम की बीमार गाय की देखभाल के लिए 7 डाक्टरों की क्या है सच्चाई? खुद DM की जुबानी सुने

https://www.youtube.com/watch?v=gjJxhnZ7B-s











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *