डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर की कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने सोमवार को बिल्डिंग ब्रांच में इंस्पैक्टरों औऱ एटीपी के इलाके में बदलाव किया है। साथ ही इंस्पेक्टर से एटीपी के पद पर प्रमोट किए गए तीन अधिकारियों को भी एरिया अलॉट किया है।
पिछले कई साल से एक ही क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टरों और एटीपी के कामों में बदलाव किया गया है। इंस्पैक्टर और एटीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
पढ़ें पूरी लिस्ट…
BJP ने फूंका CM मान का पुतला, कहा- AAP ने Punjab को अराजकता में धकेला
https://youtu.be/fpkjMDVmiMo