सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की गिरफ्त में, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read
Gangster Lawrence Bishnoi

Sidhu Moose Wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को अपने कस्टडी में ले लिया है।

आज दिल्ली पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। जहां इसी दौरान पंजाब पुलिस की तरफ से कोर्ट में अर्जी दाखिल कर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की गई थी। फिलहाल, पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की इजाजत मिल गई है।

बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुख्य साजिशकर्ता है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही जिम्मेदारी ली है।

ये है मामला

ज्ञात रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था।

बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे। स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया। सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए।

LOVE जिहाद की साजिश या हिन्दू लड़की से छेड़खानी

https://youtu.be/iHuCyUE59PE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *