पंजाब: CM भगवंत मान का करप्शन पर बड़ा प्रहार, बोले- कुछ भ्रष्ट पूर्व मंत्री को जेल पहुंचा दिया है, कईयों को जेल भेजने की तैयारी है, धारा ऐसी लिखी जाएगी कि जमानत नहीं होगी

Daily Samvad
2 Min Read
CM Bhagwant Mann

संगरूर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में करप्शन बिल्कुल बरदाश्त नहीं है। पूर्व की सरकारों में जिन लोगों ने करप्शन किया, उनमें कुछ नेता अंदर कर दिए गए हैं। कईयों की बारी है और उसमें से कुछ की तैयारी हो चुकी है। मान ने कहा कि इतने पुख्ता ढंग से कार्रवाई करेंगे कि उन्हें जमानत भी नहीं मिलेगी। भगवंत मान आज संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में रोड शो के दौरान ये बातें कहीं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल वाले कह रहे हैं कि सांसद बना दो तो बंदी सिख रिहा करवा देंगे। ऐसा कौन से नियम में लिखा है कि सांसद बनने पर बंदी सिख रिहा हो जाएंगे। अगर कहीं ऐसा है तो फिर हरसिमरत कौर बादल और सुखबीर बादल ने बंदी सिख क्यों नहीं छुड़ाए। वह दोनों भी तो सांसद हैं। मान ने इतना जरूर कहा कि मैं खुद भी चाहता हूं कि जिनकी सजा पूरी हो चुकी, वह जेल से बाहर आने चाहिए।

सिमरनजीत मान तलवार की बात करते हैं

भगवंत मान ने शिअद अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत मान पर भी तंज कसा। मान ने कहा कि सिमरनजीत मान तलवार उठाकर घूम रहे हैं। हम प्यार और तरक्की की बात कर रहे हैं और वह तलवार की बात कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने भाजपा के उम्मीदवार केवल ढिल्लो पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे आम घर के वालंटियर गुरमेल के मुकाबले ढिल्लो चुनाव मैदान में हैं।

भगवंत मान ने कहा कि केवल ढिल्लो ने स्पेन में 2 घर बताए हैं। स्पेन मतलब ड्रग स्मगलिंग हैं। ऐसे लोगों के घर ही वहां होते हैं। ढिल्लो संगरूर में एयरपोर्ट बनाने की बात कह रहे हैं। यहां तो लोग बस में चढ़ने के लायक नहीं हैं। यह एयरपोर्ट भी उनके ही काम आएगा।

Ex MLA ने खोली सुखबीर और केजरीवाल की पोल?

https://youtu.be/VvC-hQBW_P0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *