नई दिल्ली। सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में बवाल छिड़ गया गया है। खासकर बिहार में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। यहां पुलिस थानों, रेल गाड़ियों और भाजपा के दफ्तरों को निशाना बनाया जा रहा है। यही नहीं, भाजपा दफ्तर में आगजनी की जा रही है। रेल गाड़ियां फूंकी जा रही है।
बिहार के पटना समेत 24 जिलों में उपद्रियों ने जमकर हंगामा किया है। इन प्रदर्शनकारियों ने पटना के दानापुर में फरक्का एक्सप्रेस में आग लगी दी। तीसरे दिन अब तक 7 ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है।
यात्रियों को ट्रेन से उताकर मारपीट की गई
उधर, बिहार के ही सासाराम टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की गई और वहां आग लगा दी गई है। बवाल को रोकने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग भी करनी पड़ी। कई राउंड फायरिंग की खबर है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है। बेतिया में यात्रियों को ट्रेन से उताकर मारपीट की गई। पुलिस पर भी पथराव हुआ है।
खबर आ रही है कि राज्य की डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर भी हमला किया गया है। बेतिया के लौवरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर भी हमला हुआ है। वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही ट्रैक पर डटे हुए हैं।
भाजपा कार्यालय पर हमला
उपद्रवियों ने बगहा में बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया है। बगहा 2 प्रखण्ड के कैलाशनगर नारायणपुर में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनतकारियों ने पहले रेल ट्रैक और NH 727 पर आगजनी के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे। वहां तोड़फोड़ की।
आरा में प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। नवादा में हिसुआ के विश्व शांति चौक आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल किया। उग्र छात्रों ने तिलैया जंक्शन में भी आगदजली की है।
Ex MLA ने खोली सुखबीर और केजरीवाल की पोल?
https://youtu.be/VvC-hQBW_P0