डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मेयर जगदीश राजा ने शहर में एलईडी लगाने के मामले में घोटाले की परत खोलने के लिए एलईडी के मुद्दे पर नगर निगम की हाउस बैठक बुलाई है। शहर में एलईडी लगाने को लेकर कांग्रेसी कौंसलरों समेत भाजपा पार्षदों ने भी बड़े घपले की शिकायत की है।
मेयर जगदीश राजा ने बताया कि 20 जून को दोपहर बाद 3 बजे LED लाइट के मुद्दे पर निगम हाउस की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास एलईडी लाइट में हो रही घपलेबाजी के पुख्ता सबूत हैं, जिसे निगम हाउस में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट में जमकर घोटाला हुआ है।
आपको बता दें कि एलईडी लाइट कांग्रेस की सरकार के वक्त ही लगी है। जगदीश ऱाजा ही मेयर थे। लेकिन मेयर जगदीश ऱाजा का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए इस कामों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों में जमकर धांधली हुई है। यहां क्लिक कर पढ़ें LED लाइट का पूजा एजेंडा House meeting dt. 20.6.2022 agenda
Ex MLA ने खोली सुखबीर और केजरीवाल की पोल?
https://youtu.be/VvC-hQBW_P0