डेली संवाद, जालंधर
देश में अग्निपथ योजना को चल रहे बवाल के बीच ये आग पंजाब में पहुंच गई है। जालंधर में आज सैकड़ों युवाओं ने पीएपी चौक घेर लिया। इस दौरान युवाओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। युवाओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जालंधर में पीएपी चौक पर सैकड़ों युवाओं ने आज सुबह से जाम लगाना शुरु कर दिया। पीएपी चौक पर पंजाब भर से युवाओं ने नेशनल हाईवे जाम किया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों ने अपील की है कि शांतपूर्वक धरना दें, कोई आगजनी या अन्य काम करने की कोशिश न करें।
पीएपी में चौक जाम होने की खबर पाकर मौके पर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार इस मुद्दे पर युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मुद्दे पर युवाओं के साथ हैं। इसलिए ये धरना प्रदर्शन करें। इस खबर को LIVE देखने के लिए क्लिक करें- डेली संवाद लाइव
Ex MLA ने खोली सुखबीर और केजरीवाल की पोल?
https://youtu.be/VvC-hQBW_P0








