डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में देर रात बच्चे के किडनैप होने की सूचना से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया तो मामला मियां बीवी के झगड़े का निकला। हां यह जरूर था कि बच्चा गायब था, लेकिन बच्चे को उसका बाप ही जबरदस्ती उठा ले गया था।
जालंधर के तेज मोहन नगर के गली नंबर 4 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक्टिवा सवार एक व्यक्ति एक बच्चे को उठाकर भाग गया। इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने थाना नंबर 5 को दी। बच्चे के किडनैप होने की सूचना मिलते ही थाना पांच में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस एक्टिव हुई और तेज मोहन नगर के गली नंबर चार में पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक बच्चे को उसका बाप उठा ले गया था। मियां और बीवी में झगड़ा चल रहा है। लड़का तेज मोहन नगर की गली नंबर 4 में अपनी मां के पास था। देर रात एक्टिवा पर उसका बाप आया और उसे उठाकर भाग गया। जिसकी सूचना पुलिस के पास आई आई थी, जब जांच की गई तो मामला मियां बीवी के झगड़े का निकला और मामला सुलझा लिया गया।