डेली संवाद, जालंधर
अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आज ज़िला आयुर्वेदिक और यूनानी ऑफिसर डॉक्टर जोगिंदर पाल के निर्देश अनुसार कोशिश चेरिटेबल सोसाइटी ने गुरु रामदास नगर में कोशिश फ्री स्कूल में योग, आयुर्वेदा और आंखों का मुफ्त जांच कैंप लगाया गया।
इस कैंप में डॉक्टर अमित कुमार सिद्धू आयुर्वेदा विशेषज्ञ, डॉक्टर गुरप्रीत कौर और डॉक्टर गुरविंदर कौर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अलका सहोता स्त्री रोग विशेषज्ञ ने 112 बच्चो और 295 अन्य रोगियों की जांच करके मुफ्त दवाओं का वितरण किया।
इस कैंप में स्कूल के ट्रस्टी जी पी जिंदल और राकेश अग्रवाल ने सारे कैंप का प्रबंध किया और कोशिश चेरिटेबल की ओर से सभी दवाई और लोगों के लिए खास व्यवस्था की गई थी। जी पी जिंदल ने बताया कि स्लम एरिया में बच्चों के लिए फ्री स्कूल कोशिश चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे है। इस कैंप में अमित शर्मा, फार्मासिस्ट मंजू, स्टाफ नर्स अमरजीत कौर, राजवंत कौर और सहायक राकेश आदि मौजूद थे।