डेली संवाद, जालंधर
वरिष्ठ भाजपा नेता और फगवाड़ा के पूर्व महापौर अरुण खोसला के नेतृत्व में जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, देहाती भाजपा प्रधान अमरजीत सिंह अमरी, पंजाब भाजपा युवा मोर्चा उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट), भाजपा नेता किशनलाल शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मुख्य पासपोर्ट कार्यालय नजदीक बस स्टैंड जालंधर के समक्ष धरना लगाकर व्यापक रोष प्रदर्शन किया गया।
अरुण खोसला ने कहा कि कार्यवाहक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जसपाल सिंह का व्यवहार आम जनता के प्रति संतोषजनक नहीं है और रोजाना कार्यालय में पासपोर्ट संबंधी कार्य करवाने आने वालों को भारी दिक्कतों एवं स्टाफ के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। जो लोग दूर दराज से जालंधर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट संंबंधी समस्याओं का समाधान करवाने आते हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।
कर्मचारियों का लोगों के प्रति रवैया अच्छा नहीं
कर्मचारियों का लोगों के प्रति रवैया अच्छा नहीं है। पासपोर्ट अधिकारी समस्या के समाधान की बजाय खुद भी पास्पोर्ट धारकों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। खोसला ने कहा कि फगवाड़ा से संबंधितएक महिला पासपोर्ट धारक को पासपोर्ट की त्रुटि में सुधार के लिए पहले समय देकर जालंधर बुलाया गया लेकिन उसका काम करने की बजाय बेइज्जत करके कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
पासपोर्ट धारक द्वारा फोन पर जब उन्हें बताया गया तो वे खुद जालंधर पहुंचे और देखा कि कई अन्य लोग भी पासपोर्ट अधिकारी और कार्यालय स्टाफ के व्यवहार से काफी आहत थे। धरने की सूचना पाकर संबंधित थाना प्रमुख मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की।
साथ ही केंद्र सरकार से आर.पी.ओ जसपाल सिंह का तबादला करने की मांग रखते हुए चेतावनी दी कि यदि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का तुरंत तबादला नहीं किया गया तो सोमवार से स्थायी तौर पर धरना लगाया जाएगा।
सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना
धरनाकारियों में भाजपा जालंधर के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कपूरथला के महासचिव नितिन चड्ढा, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक सरीन विक्की, अमरजीत अमरी, किशन लाल शर्मा, राजू, सतिंदर, दिनेश दुग्गल, अजय चोपड़ा, राजेश कपूर, रोक्सी उप्पल के अलावा हरदीप सिंह राजू, यश छाबड़ा, राहुल कुमार के अलावा फगवाड़ा, जालंधर, कपूरथला सहित अन्य शहरों से पासपोर्ट संबंधी काम करवाने पहुंचे लोग शामिल थे। खबर को लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें – डेली संवाद लाइव
दीदी-दीदी बोलकर लूट लिया 50 तोला सोना, देखें VIDEO
https://youtu.be/KaqMcMvv_CM