डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के वार्ड-7 में कौंसलर की कार्य़प्रणाली से तंग आकर मोहल्ले के लोगों ने आज मोहल्ला कोट रामदास के पास सड़क पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कौंसलर नीलम पिछले पांच साल से परेशान कर रही हैं, कोई भी काम लेकर उनके दफ्तर जाओ, तो उनके पति नहीं करने देते।
आज मोहल्ला कोट रामदास के निवासी रवि जस्सी कौंसलर नीलम के दफ्तर पहुंचे और मैरिज रजिस्ट्रेशन वाले फार्म पर मुहर लगाने को कहा तो कौंसलर के पति विनाद कुमार ने साफ मना कर दिया। रवि जस्सी ने बताया कि इस संबंध में जब कौंसलर नीलम से मिले तो उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन फार्म लेकर फाड़ दिया और बुराभला कहा।
रवि का आऱोप है कि कौंसलर नीलम ने कहा कि पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने मना किया। इसके बाद जब राजिंदर बेरी को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि मना नहीं किया है। इसके बाद विधायक रमन अरोड़ा को फोन किया, तो विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि उनके दफ्तर आ जाएं मुहर हमारी लगवा लें। खबर को लाइव देखने के लिए इसे क्लिक करें – डेली संवाद लाइव