डेली संवाद, चंडीगढ़/अजनाला
Gangsters Demanded Ransom from Ex MLA: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि अजनाला के पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला को अब लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और गैंगस्टर विक्की कोबरा ने व्हाट्सएप पर काल कर रंगदारी मांगी है। रंगदारी ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कंबो द्वारा पूर्व कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह अजनाला की शिकायत पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विक्की कोबरा गैंग के सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि गैंगस्टर विक्की कोबरा द्वारा कितनी रंगदारी मांगी गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी अजनाला से अकाली दल के पूर्व विधायक बोनी अमरपाल सिंह अजनाला से भी लारेंस बिश्नोई ग्रुप के ही एक गुर्गे ने व्हाट्सएप पर काल कर 2.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओपी सोनी से भी 20 लाख की फिरौती मांगी गई है।
राम मंदिर को दिए गए 22 करोड़ रुपये के चेक हो गए बाउंस
https://youtu.be/ebD-Vf4ASkE