डेली संवाद, जालंधर
Loot in Jalandhar Punjab: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर शहर के बाहर सरायखास में सीआरपीएफ कैंप के पास तीन मोटरसाइकिल सवारों ने गन प्वाइंट पर श्री हरमंदिर साहिब से माथा टेककर वापस लौट रहे परिवार पर हमला बोल दिया। इस दौरान लुटेरे कार सवार परिवार से गहने एवं नकदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक करतारपुर से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित सरायखास में सीआरपीएफ कैंप के पास तीन मोटरसाइकिल सवारों ने बुधवार देर रात गन प्वाइंट पर श्री हरमंदिर साहिब से माथा टेककर वापस लौट रहे परिवार पर हमला बोल दिया। इस दौरान लुटेरे कार सवार परिवार से गहने एवं नकदी लूटकर फरार हो गए।
पार्षद शैरी के रिश्तेदारों को लूटा
जानकारी के मुताबिक उक्त कार सवार जालंधर के पार्षद शैरी के रिश्तेदार हैं। यह लोग कोलकाता से पंजाब आए हुए थे और अमृतसर साहिब माथा टेकने गए थे। कार सवार ने बताया कि जब वह सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा कि गाड़ी में कुछ समस्या है। गाड़ी से उतरकर देखा तो टायर पंक्चर था। वह स्टेपनी निकाल कर टायर बदलने लगे। कुछ देर बाद वहां बाइक सवार 3 लोग आए और उन्होंने मदद की बात कही।
टायर बदलने के बाद जब गाड़ी स्टार्ट करने लगे तो युवकों ने कुछ बख्शीश मांगी। उन्होंने पहले 200 और फिर उनके कहने पर 100 रुपये दे दिए। इतने में उक्त युवकों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी की चाबी निकाल ली और कहा कि जो भी है दे दो। सभी को गन प्वाइंट पर लेते हुए बदमाश महिलाओं से सोने के गहने व नगदी लूटकर फरार हो गए और जाते वक्त कार के टायर को भी तेज हथियार से फाड़ गए। कार सवारों ने बताया कि लुटेरों ने शराब पी रखी थी।