पंजाब पुलिस ने ध्वस्त किया गैंगस्टरों का नैटवर्क, जालंधर से 13 शार्प शूटर समेत 19 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर
13 Sharp Shooters Arrested from Jalandhar: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने पंजाब के एक बड़े गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पिंदा निहालुवालियां गैंग के 13 शार्प शूटरों और उन्हें छुपने के लिए जगह देने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के पास से 11 रिवाल्वर, 8 लाख रुपये की विदेशी करेंसी और 2 वाहन बरामद किए गए हैं।

जालंधर देहात के एसएसपी स्वप्न शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि थाना लोहियां की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गैंगस्टरों को पकड़ा है। सभी 13 गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ हत्या, फिरौती और लूटपाट के जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीन हफ्तों से गैंगस्टरों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस

एसएसपी स्वप्न शर्मा के मुताबिक पुलिस पिछले तीन हफ्तों से गैंगस्टरों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी जो अक्सर ट्रेसिंग एप का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते थे। इस बार पुलिस पार्टी पूरी तरह से सजग थी और नाके से ट्रैप लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टरों में 13 शूटर सुनील मसीह उर्फ जीणा, रविंदर उर्फ रवि, प्रदीप सिंह, मनजिंदर सिंह उर्फ शवी, सुखमन सिंह उर्फ सुभा वासी लोहियां जालंधर, संदीप उर्फ डल्ली, मेजर सिंह, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा, बलविंदर सिंह उर्फ गुड्डा, सुलिंदर सिंह सभी वासी नकोदर जालंधर, सतपाल उर्फ सत्ता वासी मक्खू फिरोजपुर, दविंदर पाल उर्फ दीपू और सतवंत सिंह उर्फ जग्गा वासी शाहकोट जालंधर शामिल है।

पिंदा गैंग को फाइनेंस करता है

इसके साथ ही इन लोगों को पनाह और लॉजिस्टिक स्पोर्ट देने वाले 6 आरोपियों में अमरजीत उर्फ अमर, बलवीर मसीह, ऐरक तीनों वासी लोहियां, हरविंदर सिंह वासी शाहकोट और बचित्तर सिंह वासी कपूरथला शामिल हैं। पुलिस ने गैंगस्टरों के पास से 6 पिस्टल 32 बोर, तीन पिस्टल 315 बोर, एक बंदूक 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर कुल 11 हथियार, आठ लाख रुपये की विदेशी करंसी और दो कारें बरामद की हैं।

एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि पिंदा निहालुवालियां गैंग का सरगना पुलिस की वर्दी में नाभा जेल ब्रेक करने वाला पलविंदर सिंह पिंदा गौंडर गैंग का करीबी रहा है और ग्रीस में बैठे साथी परमजीत उर्फ पम्मा वासी शाहकोट जालंधर के साथ मिलकर गैंग को चला रहा है। उन्होंने बताया कि परमजीत उर्फ पम्मा ही पिंदा गैंग को फाइनेंस करता है और अमरजीत सिंह उर्फ अमर को हवाला के जरिए विदेशी करंसी भेजता था जो आगे अलग-अलग वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार, रहने के लिए जगह और आने-जाने के लिए वाहनों के इंतजाम में खर्च होती थी।

पूर्व डिप्टी CM को गैंगस्टर की धमकी, ‘AAP’ का कसता शिंकजा

https://youtu.be/Ayle5IvwaZQ















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *