पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर
Sarabjit Singh’s sister Dalbir Kaur passes away: जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया। 60 साल की दलबीर कौर की निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है। बता दें कि पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन ने मुहिम छेड़ी थी।

जानकारी के मुताबिक, दलबीर कौर का अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा। बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी।

हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी। बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है।

IAS अधिकारी संजय पोपली के इकलौते बेटे की गोली लगने से मौत

https://youtu.be/IN-dT7HETf4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *