जालंधर: द हेयर सैलून, खोसला स्टडी वीजा, स्टारगेज एजुकेशन हब, वेस्टर्न ओवरसीज एजुकेशन, एलिफ वर्ल्ड के खिलाफ FIR दर्ज होगी, IBT- IELTS Institute के खिलाफ शिकायत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
Complaint against IBT- IELTS Institute: शहर में अवैध रूप से विज्ञापन लगाने वाली पांच कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इसमें माडल टाउन में हाल ही में खुले द हेयर लग्जरी सैलून, विद्युत खोसला कनाडा ऑस्ट्रेलिया स्टडी वीजा, स्टारगेज एजुकेशन हब आईलेट्स पीटीई, वेस्टर्न ओवरसीज एजुकेशन, एलिफ वर्ल्ड आईलेट्स एंड स्पोकन इंग्लिश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

नगर निगम के सुपरिंटैंडेंट मनदीप सिंह ने बताया कि अवैध रूप से शहर में विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही इनके पोस्टर और बोर्ड भी उतारे जा रहे हैं। अवैध विज्ञापन लगाने के मामले में निगम ने 20 लोगों को नोटिस जारी किया और शहर की सुंदरता बिगाड़ने पर 5 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की पुलिस कमिश्नर से सिफारिश की है।

अवैध विज्ञापन हटाने की कार्रवाई शुरू

नगर निगम ने करीब साढ़े 4 वर्ष से विज्ञापन बैनर पोस्टर का टेंडर नहीं किया ऐसे में विज्ञापन एजेंसी बगैर मंजूरी के अवैध विज्ञापन लगा रही है। निगम हद में सभी 7 जोन में अवैध विज्ञापन यूनीपोल बैनर पोस्टर आदि लगे हैं। निगम में सभी जोन में सर्वे कराया और निगम की टीम ने अवैध विज्ञापन हटाने की कार्रवाई शुरू की है।

इसमें लडोवली रोड, गुरु नानक पुरा, कीर्ति नगर, मॉडल टाउन, छोटी बारादरी आदि इलाकों में अवैध विज्ञापन हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उधर, शहर के हर कोने में हर खंभे और दीवारा पर IBT – IELTS Institute ने अवैध रूप से विज्ञापन और बोर्ड लगाए हैं। यही वहीं, IBT – IELTS Institute ने रेलवे की दीवारों को भी विज्ञापन से ढक दिया है।

IBT – IELTS Institute के खिलाफ रेल मंत्रालय में शिकायत

जिसे लेकर IBT – IELTS Institute के खिलाफ रेलवे विभाग, रेल मंत्रालय, नगर निगम की कमिश्नर दीपशिखा शर्मा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ राजेश कुमार से शिकायत की गई है। IBT – IELTS Institute ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सूर्या एंक्लेव में लगे अनगिनत खंभों पर अपना बोर्ड लगाकर विज्ञापन किया है।

उधर, शिकायत के बाद रेल मंत्रालय ने इसकी जांच फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम को सौंपी। जबकि नगर निगम की कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने विज्ञापन ब्रांच से रिपोर्ट मांगी है, वहीं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ राजेश कुमार ने सीनियर सहायक से रिपोर्ट मांगी है, जिससे IBT – IELTS Institute के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा सके।

जालंधर के न्यू भारत नगर में डायरिया फैलने का खतरा

https://youtu.be/kR31PX7nPvs










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *