जालंधर: सैंट्रल हलके के न्यू भारत नगर में कई दिनों से दूषित पेयजल की सप्लाई, डायरिया फैलने का खतरा, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
Supply of contaminated drinking water for many days in New Bharat Nagar: जालंधर सैंट्रल हलके के वार्ड नंबर 16 के न्यू भारत नगर में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं। जिसे लेकर आज मोहल्ले के लोगों ने AAP के सेवादार दीनानाथ प्रधान के दफ्तर में आकर दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या से अवगत करवाया। खबर को लाइव देखनेे के लिए क्लिक करें – डेली संवाद LIVE

दीनानाथ प्रधान ने सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा से अपील की है कि संबंधित निगम अधिकारियों को पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के आदेश दिए जाएं।

न्यू भारत नगर की रीतू, आरती, पूजा, संगीता, रजनी, रोजी, साधना, कलावती, पमी जयसवाल, राज कुमार, सन्नी, शिव कुमार आदि ने बताया कि मोहल्ले में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। इसे लेकर कई बार कौंसलर और निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन गंदे पानी की सप्लाई बंद नहीं हुई।

शिकायत के बाद भी पानी सप्लाई ठीक नहीं हुई

आज मोहल्ले के लोगों ने AAP के सेवादार दीनानाथ प्रधान से मिलकर गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की। दीनानाथ प्रधान ने कहा है कि मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई आने की शिकायत कई दिन पहले निगम अधिकारियों से की गई थी, लेकिन निगम के एडसीओ गगन और एक्सईएन रोज बहानेबाजी करते हैं।

दीनानाथ प्रधान ने कहा कि अगर दो दिनों में गंदे पानी की सप्लाई ठीक नहीं की गई तो मेयर जगदीश राजा के दफ्तर का मोहल्ले के लोगों के साथ घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी बेलगाम हैं, शिकायत के बाद कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। अगर न्यू भारत नगर में डायरिया फैला तो इसके लिए सीधे तौर पर कौंसलर और निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

जालंधर के न्यू भारत नगर में डायरिया फैलने का खतरा

https://www.youtube.com/watch?v=kR31PX7nPvs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *