डेली संवाद, लुधियाना
PSEB 12th Results: पंजाब की 12वीं कक्षाओं के नतीजों में लुधियाना का जलवा दिखा। इसमें लुधियाना के आर एस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर की तीशा मेहता ने पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली तीशा मेहता को लुधियाना के उद्योगपति राकेश कपूर ने बधाई और तीशा के पिता राकेश मेहता, माता किरण मेहता और भाई शुभम मेहता के साथ सभी का मुंह मीठा करवाया।
उद्योगपति राकेश कपूर ने बताया कि मेरी भतीजी तीशा मेहता को 10+2 के रिजल्ट में पंजाब में 2nd position प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने बधाई दी।