Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान में बवाल, उदयपुर में दो पक्षों में पथराव, कई घायल, सरकार ने कर्फ्यू लगाया, इंटरनेट सेवाएं बंद

Daily Samvad
3 Min Read

उदयपुर। Udaipur Kanhaiya Lal Murder LIVE: राजस्थान में धारा 144 लागू हो गई है। वहीं, उदयपुर जिले समेत राजस्थान में अगले 24 घंटे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया गया है। कई इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान कन्हैया लाल की हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। घटना से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में पथराव हो गया। खबरों की मानें तो पथराव में दो युवक घायल हो गए हैं।

उदयपुर में मालदास गली इलाके में मंगलवार को दो युवकों ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति का सिर काटने के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है। हालात पर काबू पाने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।

दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन

घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए इस हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। यह कोई छोटी घटना नहीं है, जो हुआ वह किसी की कल्पना से परे है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उदयपुर प्रशासन के मुताबिक बुधवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को छूट रहेगी। कर्फ्यू इलाके में आने वाले स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उदयपुर में हुई घटना के बाद पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लागू रहेगी।

कन्हैयालाल का गला रेतने के आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है। राजस्थान में मोबाइल इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए निलंबित की गई, सभी जिलों में एक महीने के लिये निषेधाज्ञा (सीआरपीसी की धारा 144) लगायी गई

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर जिले में हुई टेलर की नृशंस हत्या में कथित रूप से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया। राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *