Jalandhar News: MLA शीतल अंगुराल एक्शन में, 3.50 लाख रुपए वसूलने वाले इंस्पैक्टर और ATP की लगाई क्लास, MTP से बोले इन्हें सस्पैंड करो, नहीं तो FIR करवाएंगे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News in Hindi: जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल (MLA Sheetal Angural) आज शाम 4.30 बजे अचानक नगर निगम (Municpal Corporation Jalandhar) हैडक्वार्टर में छापेमारी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दफ्तर में कोई अधिकारी अपनी सीट पर नहीं बैठ रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियां कट रही हैं, अवैध निर्माण हो रहे हैं, लोगों से सरेआम रिश्वत ली जा रही है।

विधायक शीतल अंगुराल सीधे एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में छापा मारा। उन्होंने पूछा कि वेस्ट हलके में अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पैक्टर और एटीपी समेत अफसर पैसे खा रहे हैं। इंस्पैक्टर फील्ड में अवैध काम रुकवाने की बजाए वसूली का काम कर रहे हैं।

करप्ट अफसरों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी

शीतल अंगुराल ने कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने कहा था कि दोपहर में दफ्तर आऊंगी, लेकिन वे नहीं आईं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कमिश्नर नहीं है, ज्वाइंट कमिश्नर नहीं है, कोई अफसर नहीं बैठे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान से देंगे। करप्ट अफसरों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में अवैध कामर्शियल निर्माण करवाने के लिए 5 लाख की वसूली

उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में अवैध रूप से कालोनी कटवाई जा रही है, अवैध कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पैक्टर सीधे तौर पर वसूली में लगे हुए हैं। कई शिकायतें आई हैं। एमटीपी समेत कई अफसरों के खिलाफ एफिडेविट है। एसे करप्ट अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर जेल भेजेंगे।

3.50 लाख रुपए बिल्डिंग इंस्पैक्टर ने वसूले

उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में एक ही जगह नाजायज तरीके से 40 कोठियां बन रही हैं। बिल्डिंग इंस्पैक्टर यहां से पैसे लेकर आया है। वेस्ट हलके में एक इमारत बनाने के लिए 3.50 लाख रुपए बिल्डिंग इंस्पैक्टर ने वसूले हैं। इस सवाल पर एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर के पास कोई जवाब नहीं था।

उन्होंने मौके पर एमटीपी से कहा कि एटीपी और इंस्पैक्टर को सस्पैंड करें। नहीं तो धरने पर बैठूंगा। इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर एफआईआऱ दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में करप्शन बरदाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर एमटीपी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सभी के खिलाफ शिकायत देंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *