डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के चार एटीपी और तीन बिल्डिंग इंस्पैक्टर को शोकाज नोटिस जारी हुआ है। आरोप है कि इन अफसरों के इलाके में अवैध रूप से कालोनियां बन रही हैं, अवैध रूप से कामर्शियल और रेजीडेंशियल इमारतें बन रही हैं। इसे लेकर डेली संवाद ने दो दिन पहले बड़ा खुलासा किया था। उसके बाद वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल खुद निगम मुख्यालय पहुंच कर एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टरों की जमकर क्लास लगाई थी।
डेली संवाद ने खुलासा किया था कि वेस्ट हलके में पड़ते राजा गार्डन में दो कामर्शियल इमारतों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की वसूली की गई है। आरोप है कि यह रकम नगर निगम के अधिकारियों के नाम पर वसूली गई। इसके बाद एक अन्य शिकायत विधायक शीतल अंगुराल के पास भी पहुंची, जिसमें निगम के कुछ अधिकारी एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपए मांग रहे हैं। विधायक अंगुराल का दावा है कि पैसे मांगने की रिकार्डिंग उनके पास है।
ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने लिया एक्शन
इसके बाद एमटीपी मेहरबान सिंह ने मेयर जगदीश राजा और निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा को पत्र लिखकर चार एटीपी और तीन इंस्पैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने एटीपी वजीर राज, एटीपी विकास दुआ, एटीपी विनोद कुमार और एटीपी पूजा मान के साथ बिल्डिंग इंस्पैक्टर पालप्रनीत सिंह, निर्मलजीत वर्मा और दिनेश जोशी को शोकाज नोटिस जारी कर दिया।
यह भी पढ़ो: शीतल अंगुराल एक्शन में, इंस्पैक्टर और ATP की लगाई क्लास
नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने बताया कि चारों एटीपी और तीनों इंस्पैक्टरों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। अगर तीन दिन में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो इन सातों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसकी जांच के लिए एसटीपी मोनिका आनंद को आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मोनिका आनंद से तीन दिन में मांगी गई है।
फर्जी रजिस्ट्री और NOC मामले में दर्ज होगी FIR
उधर, फर्जी रजिस्ट्री पर फर्जी तरीके से एनओसी के खेल का खुलासा होने पर नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने तीन दिन में एसटीपी परमपाल सिंह से रिपोर्ट मांगी थी। गुरविंदर कौर रंधावा ने बताया कि परमपाल सिंह कल रिपोर्ट सबमिट करेंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसटीपी परमपाल सिंह ने बताया कि उक्त एनओसी को रद्द कर के संबंधित रजिस्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ो: जालंधर नगर निगम में NOC के लिए फर्जी रजिस्ट्री का भंडाफोड़
आपको बता दें कि डेली संवाद ने फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर फर्जी एनओसी जारी करने का भंडाफोड़ किया था। मामला सुभाना का था, जहां एक रजिस्ट्री 2017 की थी, जिस पर एनओसी के लिए अप्लाई किया गया, जबकि उसी स्टांप पेपर की एक अन्य रजिस्ट्री 2020 की प्रस्तुत कर नक्शा पास करवाने की कोशिश की गई थी।