डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News, Rana Jung Bahadur: पंजाबी फिल्मों के कलाकार राणा जंगबहादुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालंधर की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में राणा जंगबहादुर को गिरफ्तार किया है। फिल्मी कलाकार राणा पर कथित तौर पर भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
जालंधर समेत पंजाब के कई हिस्सों में राणा जंगबहादुर के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। इस मामले में जालंधर पुलिस ने अभिनेता राणा जंग बहादुर पर केस दर्ज किया था। बता दें कि करीब एक महीने पुराने इस मामले को लेकर वाल्मीकि समुदाय के सदस्य पिछले महीने शहर के भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना भी दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर की PMG Academy का लाइसेंस सस्पैंड
जालंधर में बस स्टैंड के पास राणा जंग बहादुर का पुतला फूंक पुलिस केस दर्ज करने की मांग की गई थी। होशियारपुर में भी रोष प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद जालंधर पुलिस ने राणा पर केस दर्ज कर लिया था। वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों का आरोप है कि पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर ने एक टीवी चैनल पर भगवान वाल्मीकि का निरादर किया है।