नैनीताल। Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। नैनीताल जिले के रामनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को बचाने में सफलता मिल सकी। मरने वाले सभी पंजाब के पटियाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे।
पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब पंजाब के पटियाला का ऑर्केस्ट्रा ग्रुप उत्तराखंड में मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देकर लौट रहा था। भारी बारिश के कारण पानी सड़क पर भरा हुआ था। वापसी के दौरान ड्राइवर नाले के बहाव का सही अंदाजा नहीं लगा पाया। जिससे यह गाड़ी नाले के तेज बहाव में बह गई।
नाले में 9 की मौत
पुलिस के अनुसार हादसे में पवन जैकब (45) पुत्र सुरजीत जैकब और इकबाल (35) निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुंगियां पटियाला, कविता पत्नी भूपिंदर सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा (पटियाला), जाह्नवी उर्फ सपना पुत्री बलविंद्र सिंह, हिना, माही गांव इंदिरापुरम (पटियाला), अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह चेलां भट्टी भवानीगढ़ (संगरूर) की मौत हो गई। वहीं एक मृतक आशिया रामनगर (उत्तराखंड) की भी बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: रेरू पिंड की कालोनी अवैध है, मत खरीदना प्लाट, दर्ज होगी FIR
इस हादसे में रेस्क्यू के दौरा दो युवतियों को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती की स्थिति अभी कुछ भी बताने लायक नहीं है। इसलिए अभी पुलिस को मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिया पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान क्या जाएंगे हनीमून पर, देखें
https://youtu.be/G9vDqWtf3E0