Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, बने ‘प्लेयर आफ द मैच’

Daily Samvad
3 Min Read
cricket

नई दिल्ली। Bhuvneshwar Kumar : बर्मिंघम T20 में यदि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली और वो सीरीज में 2-0 की बढ़त ले पाई तो इसमें भारतीय गेंदबाजी का अहम योगदान है खासतौर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का जिन्होंने इंग्लैंड के टाप आर्डर को संभलने का मौका नहीं दिया।

भुवनेश्वर ने केवल 3 ओवर की गेंदबाजी की और 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। 3 ओवर में एक ओवर उन्होंने मेडन भी डाला था। ‘प्लेयर आफ द मैच’ भुवी ने जोस बटलर, जेसन राय और रिचर्ड ग्लीसन को अपना शिकार बनाया। भुवनेश्वर कुमार को स्विंग कुमार कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि उनकी गेंद पहले कुछ ओवरों में इतनी ज्यादा स्विंग करती है, जिसका कोई तोड़ नहीं है।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

जोस बटलर जैसे गेंदबाज क्लीन बोल्ड हो जाते हैं और जेसन रॉय जैसे बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं कि आखिर गेंद किस तरफ हरकत करेगी। यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले-पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में 14 विकेट निकाले हैं। उनसे ज्यादा विकेट इस फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज ने नहीं निकाले। भुवनेश्वर कुमार ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के ओपनर को जैसे ही आउट किया तो वे पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

यह भी पढ़ें: पंजाब में 64 पुलिस अधिकारियों का तबादला

दाएं हाथ के मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल मैच के पहले ओवर में अब तक 14 विकेट निकाले हैं, जबकि डेविड विली ने 13, एंजलो मैथ्यूज ने 11, टिम साउथी ने 9 और डेल स्टेन ने भी 9 विकेट चटकाए हैं। ये आंकड़े उन खिलाड़ियों के हैं, जो टेस्ट प्लेइंग नेशन्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट भुवी के बाद आर अश्विन (4 विकेट) ने लिए हैं।

भाजपा नेता को हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल की कोशिश, देखें VIDEO

https://youtu.be/Zh87ejYrv54










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *