Punjab News: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री का भतीजा गिरफ्तार, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

चंडीगढ़। Sangat Singh Giljian Nephew Daljit Singh arrested, Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। वन विभाग के घोटाले के आरोपों में फरार चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां के भतीजे दलजीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया। दलजीत सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली में मामला दर्ज किया है। दलजीत सिंह को आज चंडीगढ़ के सेक्टर 37 से गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गिलजियां को जेल में बंद पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ नामजद किया गया था। इसी केस में दलजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। संगत सिंह गिलजियां का सारा काम दलजीत सिंह देखता था। विजिलेंस को शक है कि गिलजियां के कमीशन वाले काम में दलजीत का हाथ है।

यह है मामला

वन विभाग के घोटाले में पकडे़ गए हरमोहिंदर सिंह ठेकेदार ने संगत सिंह गिलजियां को मोहाली जिले के गांव नाडा में खैर के पेड़ों की कटाई का परमिट जारी करवाने के लिए कुलविंदर सिंह के द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत दी। उसने रेंज अफसर, ब्लाक अफ़सर और गार्ड को भी रिश्वत दी थी। आरोप है कि पूर्व मंत्री गिलजियां ने अपने कार्यकाल के दौरान हरमोहिंदर सिंह ठेकेदार की पंजाब के डीएफओ के साथ मीटिंग करवाई थी।

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां

आरोप है कि गिलजियां ने हिदायत की थी कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्डों की खरीद सिर्फ़ सचिन कुमार से ही की जाएगी। एक ट्री-गार्ड की कीमत 2800 थी जिसमें से गिलजियां का हिस्सा रिश्वत के तौर पर 800 प्रति वृक्ष था। उस समय कुल 80000 ट्री-गार्ड खरीदे गए थे ।

यह भी पढ़ें: पूर्व खेल मंत्री परगट सिंह को ‘फांसने’ की कोशिश में AAP

इससे गिलजियां ने 6 करोड़ 40 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर इकट्ठा किये थे। इसका ठेका जिसे दिया गया था वह पौधों की कीमत उस नर्सरी के खाते में जमा करवा देता था, जिससे पौधे खरीदे जाने थे। पंरतु ठेकेदार बिना कोई पौधा खरीदे बाकी 20 प्रतिशत नर्सरी के पास छोड़कर 80 प्रतिशत नकदी वापस ले लेता था।

JE ने SDO को किया दफ्तर में बंद, भारी हंगामा

https://youtu.be/M6niIC3sKCI
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *