मुंबई। Rakhi Sawant: अक्सर विवादों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से सुर्खियों में है। अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रीलंका के आर्थिक संकट को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में राखी पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करती हुई भी नजर आ रही हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
दरअसल, राखी सावंत को कोलंबो में एक इवेंट के लिए बुलाया गया है, लेकिन श्रीलंका के हालात को देखकर वह डरी हुई हैं। वीडियो में राखी यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि इकोनॉमी वॉर चल रहा है। मुझे पकड़कर कहीं कुछ मांग लिया
उन्होंने मोदी जी से तो….कि आपकी राखी को यहां पकड़ कर रखा है हमने। भाई, मेरे को तो बहुत डर लग रहा है, आप समझ रहे हो? आप मानों की उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कहा कि हम राखी को नहीं छोड़ेंगे और मोदी जी से कहा कि इतना सारा पैसा दो, तो मैं क्या करूंगी?
View this post on Instagram
हिंदुस्तान सोने की चिड़िया
इसके आगे राखी कहती हैं कि फिर तो मोदी जो को मुझे छुड़ाने के लिए हिंदुस्तान का सारा पैसा देना पड़ेगा, मोदी जी मेरे लिए कुछ भी कर सकते हैं। जैसे कहते हैं कि मोदी जी के लिए हिंदुस्तान सोने की चिड़िया है, तो मैं तो कोहिनूर हीरा हूं इंडिया का। अब राखी अपने इस बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इनको तो कोई फ्री में भी नहीं लेकर जाएंगा’, तो दूसरे ने कहा, ‘ये मानसिक बीमार हैं क्या?’
इसे भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की लुक में नजर आईं कंगना रणौत, Emergency First Look
बता दें कि राखी अक्सर ही अपने बयानों के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। वहीं, श्रीलंका की बात करें तो बीते सात दशकों में श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी कह चुके हैं कि श्रीलंका अब दिवालिया हो चुका है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी की घोषणा होगी। श्रीलंका में लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा रहा है।