CBSE Results 2022: इनोसेंट हाट्र्स में कक्षा दसवीं की परीक्षा का शानदार परिणाम 99% अंक लेकर अनन्या रही प्रथम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। CBSE Results 2022: इनोसेंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, रॉयल वल्र्ड स्कूल ने 2021-22 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 38 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 101 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक व 207 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन की अनन्या कपूर 99% अंक लेकर प्रथम, दाक्षी शुक्ला व शिखर महाजन 98.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि भव्या खोसला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। लोहारां ब्रांच की मौसमी 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, जेसिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा वरदान सेठ 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली

रोयल वल्र्ड स्कूल से सहजबीर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, तनप्रीत 90.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व वोनिशा 90.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी विषय में कुल 5 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए, गणित में 4, साइंस में 7, सामाजिक विज्ञान में 4 व पंजाबी विषय में 2 विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए।

प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल (जीएमटी) शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

भारत की नई महामहिम, जानिए आखिर कौन है Droupadi Murmu

https://youtu.be/MWO8Yr0WCQM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *