डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। आज विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स (DC Office Jalandhar) का निरीक्षण करने पहुंचे, इस मौके पर एडीसी अमित सरीन (ADC Amit Sareen) और विधायक शीतल अंगुराल के बीच बहस हो गई। शीतल अंगुराल का आरोप था कि छोटी बारादरी में आर्यन एकेडमी (Aryan Academy) अवैध रूप से चल रही है, जिस पर एडीसी ने आर्यन एकेडमी को सही बताते हुए मीडिया और विधायक के ही आरोपों का गलत बता दिया।
ये सब वाक्या डीसी जसप्रीत सिंह (DC Jaspreet Singh) के सामने हुआ। डीसी के सामने ही विधायक शीतल अंगुराल और एडीसी अमित सरीन में बहस हो गई। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि पिछले कई दिनों से मीडिया में खबरे छप रही हैं कि जालंधर में कई ट्रैवल एजैंट ऐसे हैं जो लोगों से ठगी कर रहे हैं, उसमें आर्य़न एकेडमी पर भी आरोप है।
इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली
शीतल अंगुराल ने कहा कि मीडिया में खबरे छप रही हैं कि आर्यन एकेडमी का लाइसेंस सस्पैंड कर दिया था, उसके लाइसेंस को एडीसी ने छुट्टी वाले दिन शनिवार को बहाल कर दिया था, जबकि उसने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने सरकार से अपनी गलती छुपाई है। उसका वास्तविक दफ्तर बस स्टैंड के पास है, जबकि उसने अपना दफ्तर छोटी बारादरी में खोल रखा है।
विधायक शीतल अंगुराल के आरोपों को सुनकर एडीसी अमित सरीन कुर्सी से उठ खड़े हुए। उन्होंने डीसी के सामने कहा कि आर्य़न एकेडमी की जांच की गई है, उसने अपना दफ्तर बदला है, लेकिन वो कुछ मीटर दूर है। इसके बाद एडीसी तेज आवाज में बोले- अगर मैं गलत तो मुझे गोली मार दो।
आर्यन एकेडमी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
शीतल अंगुराल ने कहा कि कोई अफसर चिल्ला कर या तेज बोलकर सच्चाई को दबा नहीं सकता। ट्रैवल एजैंट लोगों को लूट रहे हैं। एडीसी ट्रैवल एजैंट का पक्ष ले रहे हैं। ये ठीक नहीं है। इस पर डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा है कि इसकी वे अपने स्तर पर जांच करेंगे, आर्यन एकेडमी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सोमवार से डीसी दफ्तर में कामकाज रहेगा बंद
उधर डीसी आफिस के कर्मचारियों ने इस घटना को लेकर रोष जाहिर किया है। डीसी आफिस इंप्लावाई एसोसिएशन ने कहा है कि विधायक शीतल अंगुराल ने डीसी के सामने एडीसी और सुपरिटैंडेंट से गलत व्यवहार किया। इसकी एसोसिएशन सख्त निंदा करती है, साथ ही फैसला लिया गया है कि सोमवार से सभी मुलाजिम सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे और डीसी दफ्तर का सभी कामकाज अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया जाएगा।
भारत की नई महामहिम, जानिए आखिर कौन है Droupadi Murmu
https://www.youtube.com/watch?v=MWO8Yr0WCQM