चंडीगढ़। Punjab CM House Challan: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के सरकारी आवास का चालान हो गया है। ये चालान चंडीगढ़ नगर निगम ने गंदगी फैलाने को लेकर काटा है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह नगर निगम के सेनिटेशन विंग की ओर से की गई है। गंदगी का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया है। अगर यह जुर्माना न भुगतान किया गया तो यह पानी के बिल में जोड़ कर भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि चालान सीएम हाउस में तैनात डीएसपी के नाम पर काटा गया है।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार सीएम हाउस के अंतर्गत चार अलग-अलग कोठियां आती है। ये कोठियां एक साथ हैं। इसमें कोठी नंबर- 7, 8,44 और 45 शामिल है। कोठी नंबर-7 और 8 का एरिया पिछली तरफ रिहायशी इलाके की तरफ पड़ता है।
कौंसलर के कहने पर कटा चालान
वार्ड पार्षद एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिद्धू का कहना है कि कोठी नंबर-7 और 8 के प्रवेश और निकासी द्वार पर खुले में गंदगी हर दिन फैलाई जाती है। हर दिन यहां पर कर्मचारियों की ओर से कचरा फेंका जाता है। पहले कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लोगों की लगातार शिकायत आ रही है। इसके बाद शनिवार सुबह सेनिटेशन विंग के सब इंस्पेक्टर अरूण मलिक को कार्रवाई के लिए भेजा गया। हर दिन जब भी कचरा गिराया जाता था तो कचरा उठाने के लिए ट्राली भेजी जाती थी, लेकिन अब चालान काटा गया है। मालूम हो कि नगर निगम इस समय पूरे शहर में गंदगी फैलाने का दस हजार रुपये के चालान काटे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: डिप्टी कलेक्टर को चायवाली मैडम ने ही पीट दिया
नगर निगम की ओर से चालान सीआरपीएफ के डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम पर काटा गया है। इसमें कहा गया है कि कोठी नंबर-7 के दोनों तरफ गंदगी फैलाई जा रही है। वार्ड पार्षद महेंश इंद सिद्धू का कहना है कि कोठी नंबर-7 और 8 की तरफ से ही सीएम हाउस में काम करने वाले कर्मचारी आते और जाते हैं। सीएम हाउस में तैनात सरकारी गाड़ियों को खुले में धोया जाता है जिससे पानी सारी सड़क पर फैल जाता है। इससे यहां के लोग लगातार परेशान है।
सिद्धू ने बताया कि चालान कटने के बाद सीआरपीएफ के डीएसपी का फोन आया था। उन्होंने बताया कि कल ही उनकी बटालियन यहां पर तैनात हुई है। इससे पहले पंजाब पुलिस की बटालियन थी। पुरानी बटालियन अपना कचरा यहां पर फेंक गई है। हालांकि काटे गए चालान में सीधा कोठी नंबर लिखा है उसमे सीएम हाउस का नाम शामिल नहीं है।
10वीं में भी लड़कियां रहीं अव्वल, इस Direct Link पर चेक करें मार्क्स
https://youtu.be/Zdoc4_Gvqao